स्टेशन रोड स्थित राठी अस्पताल परिसर में नवमिर्मित एक्सिस बैंक की सुजानगढ़ शाखा का उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर बैंक के वाइस प्रेसिडेंट व सर्कल हैड अनिल अग्रवाल, कलस्टर हैड दिलीप बिदावत, एडवोकेट सविता राठी, शाखा प्रबन्धक अभिनेष गोस्वामी, शंकर स्वामी, दिनेश पीपलवा, नवरत्न पुरोहित, बजरंग सोमानी उपस्थित थे।
उद्घाटन के अवसर पर अनिल अग्रवाल ने कहा कि सुजानगढ की जनता को एक्सीस बैंक समर्पित है, यहां पर तत्वरित गति से बैंकिग कार्यो का सम्पादन हो, यही हमारा ध्येय है। एसडीएम आर्य ने इस अवसर पर कहा बैंक द्वारा सामाजिक सेवाओं के लिए गांवों की प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेकर नया रूप देना चाहिये। इससे पूर्व में सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर बैंक की शाखा का शुभारम्भ किया। शाखा प्रबन्धक अभिनेष गोस्वामी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।