अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ मुम्बई एवं अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण कल्याण ट्रस्ट मुम्बई का दो दिवसीय नवम अधिवेशन आज सोमवार को शुरू होगा। सम्मेलन के शुरू होने के पूर्व दिवस पर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ मुम्बई के महासचिव विष्णुदत शर्मा ने बताया कि महामण्डलेश्वर वासुदेवाचार्य जी कुबा पीठाधीश झीतड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं डा. राघवाचार्य जी महाराज अग्रपीठाधीश्वर रैवासा के सानिध्य तथा बालकवि वैरागी, महन्त मगनीराम जैतारण, चौधरी समयसिंह एवं अर्जुन पुजारी के विशेष आतिथ्य में दो दिवसीय नवम अधिवेशन 13 व 14 अक्टूबर को होगा। दो दिवसीय अधिवेशन में सामाजिक, राजनैतिक, महिला सशक्तिकरण, उद्योग एवं उच्च शिक्षा पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
अधिवेशन के दूसरे सत्र में कल्याण ट्रस्ट की गतिविधियों एवं भावी योजनाओं पर विचार विमर्श करने के साथ ही नये ट्रस्टियों का सम्मान किया जायेगा। इसके पश्चात महिला सम्मेलन में स्त्री शिक्षा, स्वरोजगार, गृह उद्योग के लिए महिलाओं को प्रण एवं प्रोत्साहन पर विचार-विमर्श किया जायेगा। महिला सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पुष्प हरिवैष्णव करेंगी। इसके पश्चात रात्री में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश के जाने-माने कवि अपनी काव्य रचनायें प्रस्तुत करेंगे। कवि सम्मेलन का संयोजन कवि सुरेश बैरागी मन्दसौर करेंगे। अधिवेशन के दूसरे दिन मंगलवार को सालासर बालाजी का सामूहिक पूजन, ध्वजारोहण, सवामणी प्रसाद हेतू अधिवेशन स्थल से शोभायात्रा निकाली जायेगी।
द्वितीय सत्र में राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री अरूण चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में समाज की विभिन्न विभूतियों एवं भामाशाहों का सम्मान किया जायेगा। इस अवसर पर विशेष रूप से इंचियान एशियाड में हेमर थ्रो में रजत पदक विजेता मंजू बाला स्वामी का अभिनन्दन किया जायेगा। इसके पश्चात संगठन व सामाजिक समस्याओं पर मंथन किया जायेगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्वाचन, गठन एवं शपथ ग्रहण के पश्चात शाम को सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ ही अधिवेशन का समापन होगा। शर्मा ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है तथा इन्हे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर विष्णुदत शर्मा, सतीश वैष्णव, मनोहर वैरागी, कुलदीप गृहस्थी, भागीरथ जोधपुर, योगेश वैष्णव, दीपक शर्मा, उषा वैष्णव, जयनारायण वैष्णव सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।