
स्थानीय पुलिस ने अवैद्य हथियार के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी ने बताया कि फायरिंग मामले में नामजद आरोपी निर्मल भरतिया के अग्रसेन मैरिज गार्डन की तलाशी के दौरान आरोपी निर्मल भरतिया के कब्जे से तीन पिस्टल बरामद किये हैं। चौधरी ने बताया कि सूचना पर पुलिस के पंहूचने पर निर्मल ने थानाधिकारी पर पिस्टल तान दी थी, लेकिन थानाधिकारी ने अपनी सुझबुझ से आरोपी को कब्जे में लेकर मैरिज गार्डन की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान एक पिस्टल नौ एम.एम.व चार जिन्दा कारतूस, एक रिवॉल्वर, एक पिस्टल 3.15 बोर की बरामद की है। जबकि एक जना पुलिस को देखकर भागने लगा, तब हैडकांस्टेबल ने पीछा कर उसे पकड़कर उसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद की। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि भागने की कोशिश करने वाले आरोपी की पहचान सुनील पुत्र पुखराज विश्नोई निवासी गच्छीपुरा जिला नागौर के रूप में हुई। दोनो आरोपियों को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है। चौधरी ने बताया कि आरोपी निर्मल भरतिया के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में लूट, हत्या, अपहरण, फिरौती के मामले दर्ज हैं।