
छतीसगढ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने मंगलवार को शाम सालासर पंहूचकर बालाजी के धोक लगाई। अग्रवाल के सालासर पंहुचने पर पुजारी परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी धर्मपत्नी एवं परिवार के सदस्यों के साथ सालासर बालाजी के धोक लगा कर उनकी पूजा अर्चना की।
आधा घण्टे तक सालासर में रूके गौरीशंकर अग्रवाल ने बताया कि हमारे पूर्वज सीकर जिले के हैं ओर हर वर्ष कुलदेवी जीणामाता के दर्शन करने एवं धोक लगाने आते है। अग्रवाल ने सालासर, खाटूश्यामजी, महेन्दीपुर के बालाजी मदिर के दर्शन करने का अपना कार्यक्रम बताया। मंदिर परिसर में हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार पुजारी, पूर्व सरपंच देवकीनंदन पुजारी, जीतमल शर्मा, कमल कुमार पुजारी ने अग्रवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बालाजी के दर्शनकर अग्रवाल जयपुर के लिए रवाना हो गए ।













