109 प्रतिभाओं का सम्मान

Respect talents

हजरत बदरूद्दीन शाह के तीन रोजा कार्यक्रम के तहत शिक्षाविद् अबुल हसन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि इकबाल बाढ़ेती थे, जबकि मुख्य वक्ता लाडनूं के शहर काजी मोहम्मद अयूब तथा विशिष्ट अतिथि मुख्तार खान पहाडिय़ान एवं सैयद मो. अकरम थे। संयोजक हाजी शम्सूद्दीन स्नेही ने मुस्लिम समाज की शैक्षणिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तालिम से ही इंसान इंसान है, तालिम नहीं सीखने वाला वाला हैवान है।

प्रमुख वक्ता मोहम्मद अयूब ने कहा कि इल्म हासिल करना हर मुसलमान मर्द व औरत का फर्ज है। मुख्य अतिथि इकबाल बाढ़ेती ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए इल्म की आवश्यकता बढ़ाई। मोहम्मद अकरम एवं मोहम्मद असलम ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर पेंशनर्स, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षा में प्रथम श्रेणी से उर्तीण 109 छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया।

युनूस खान, इलियास खां, मास्टर अनवर राईन, मो. इकबाल मौलानी, शाहिद महबूब, उमरदीन व्यौपारी, शाकिर खान बेसवा, हाकम अली, शकूर पारेवाल ने आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में बशीर खां फौजी, रमजान मैनेजर, भंवर अली कुरैशी, मुराद खां, अब्दुल सलाम खीची, शकूर राईन, अहमद हुसैन खीची सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here