
सूफी संत हजरत बदरूद्दीन शाह के 75 वें सालाना उर्स का शुभारम्भ दरगाह परिसर में कुरआन ख्वानी के साथ हुआ। शहर काजी मो. आरीफ, मोहम्मद अल्ताफ हुसैन, हाजी शमीम अख्तर, मो.हारून, मो. नदीम, काजी इलियास, नूरे मुजस्सम, अकरम, सद्दाम, हाफिज अब्दुल सलाम खिची आदि ने कुरआन शरीफ की तिलावत की।
इसकेबाद बुलन्द दरवाजे पर परचम कुशाई हुई। इस अवसर पर हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, इकबाल खां बाढ़ेती, युनूस खां, सदर इलियास खां, अनवर राईन, असगर राईन, मोहम्मद इकबाल मौलानी, शाहिद महबूब, उमरद्दीन व्यौपारी, हाकम अली जोधा, आसिफ राईन सहित अनेक अकीदतमंद हजरात उपस्थित थे।