रमजान माह के प्रथम जुमा के दिन शहर की मस्जिदो में नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआ की । नगर की इदगाह मस्जिद ,लीलघराना मस्जिद ,बसातियान मस्जिद सहित अनेक मस्जिदो में मुस्लिम समूदाय के लोगो ने जुमे की नमाज अदा कर प्रदेश देश दुनिया में अमन चैन की दुआ की ।