
राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर लोढ़सर-मींगणा के बीच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एक चिकित्सक द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सुजानगढ़ थाने में दर्ज करवाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रवीण पुत्र कृष्णकुमार लाटा निवासी जसवन्तगढ़ हाल सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि वह स्टेशन रोड़ स्थित आर्य समाज में निजी क्लिीनक में कार्यरत है।
21 जुन की रात्री को करीब साढ़े दस बजे सालासर मन्दिर में जागरण-कीर्तन में दर्शन करने गया था। 22 जुन सुबह पांच बजे वह सालासर से सुजानगढ़ के लिए अपनी अल्टो कार में सवार होकर रवाना हुआ। लोढ़सर-मींगणा के बीच पंहूचने पर पीछे से एक इण्डिगो कार पीछे से आगे आकर रूकी और उसमें चार-पांच व्यक्ति थे। जिन्होने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट कर उसका मोबाईल व 28 हजार रूपये छीन कर ले गये तथा गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।