
देर शाम रेवाड़ी-जोधपुर सवारी गाड़ी से कटने के कारण एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेवाड़ से आकर जोधपुर को जाने वाली सवारी गाड़ी के प्लेटफार्म से रवाना होने के बाद उसके पास ही यह युवक पैदल चल रहा था। गाड़ी चार-पांच डिब्बे निकलने के बाद अचानक युवक गाड़ी के नीचे छलांग लगा दी। जिससे युवक के शरीर के दो टूकड़े हो गये।
युवक का सिर व धड़ अलग-अलग हो गये। दुघर्टना की सूचना जीआरपी पुलिस रतनगढ़ को दे दी गई है। जीआरपी पुलिस के पंहूचने पर ही आगे की कार्यवाही हो पायेगी। युवक के पास एक डायरी, पेन, व पर्स पड़ा हुआ मिला है तथा उसने जींस पेंट व चेक का शर्ट एवं स्पोटर्स शूज पहने हुए है। समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।