परशुराम जयन्ति पर कलश व शोभायात्रा रविवार को

Shobha Yatra,

भगवान श्री परशुराम जयन्ति के उपलक्ष में रविवार को शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली जायेगी। दुलियां बास स्थित परशुराम भवन से शोभायात्रा व कलश यात्रा रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गोंं से होते हुए स्टेशन रोड़ स्थित खाण्डल भवन पंहूच कर सम्पन्न होगी। कलश यात्रा व शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार शाम को खाण्डल विप्र समिति अध्यक्ष श्रीनिवास चोटिया की अध्यक्षता में सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक हुई।

वैद्य भंवरलाल काछवाल, मनोज तिवाड़ी, गजानन्द दाधीच, ताराचन्द माटोलिया, मुकुल मिश्रा, मधुसूदन माटोलिया, सुभाष जोशी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए शोभायात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए विप्र बंधु घर – घर एवं दुकान-दुकान सम्पर्क कर रहे हैं। इस अवसर पर जयप्रकाश माटोलिया, दीपक काछवाल, आदित्य माटोलिया, सुमित बोचीवाल, अनिल माटोलिया, गोपाल पारीक, अरविन्द बढ़ाढऱा, मनोज दाधीच, वैंकटेश काछवाल, नवीन सुन्दरिया, कमलेश चोटिया, मनोज शर्मा, किशन शर्मा, पंकज पीपलवा, प्रतीक माटोलिया, लक्ष्मीनारायण मिश्रा सहित अनेक विप्र बंधु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here