परशुराम जयन्ति के उपलक्ष में दुलियां बास स्थित परशुराम भवन से स्टेशन रोड़ स्थित खाण्डल भवन तक भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा निकाली गई। खाण्डल विप्र समिति के तत्वाधान में आयोजित शोभायात्रा में परशुराम युवा वाहन रैली, राम दरबार, शिव दरबार, हनुमान, सप्तऋषियों की मनमोहक झांकिया सजाई गई। शोभायात्रा में भगवान श्री परशुराम जी घोड़े पर सवार चल रहे थे।
परशुराम भवन से शुरू होकर शोभायात्रा रामगढिय़ा धर्मशाला, घंटाघर, रामपुरिया कॉटेज, पी.सी.बी. उच्च माध्यमिक विद्यालय के आगे से होते हुए खाण्डल भवन पंहूची। जहां पर स्वामी वैंकटेशाचार्य जी के सानिध्य एवं नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा खाण्डल विप्र समिति अध्यक्ष श्रीनिवास चोटिया की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामी वैंकटेशाचार्य जी का पुष्प माला, शॉल व श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर परशुराम जी के जीवन चरित्र का वर्णन करते हुए वक्ताओं ने विप्र एकता पर बल दिया। इस अवसर पर वैद्य भंवरलाल काछवाल, मधुसूदन माटोलिया, सांवरमल शर्मा, मनोज तिवाड़ी, ताराचन्द माटोलिया, सुभाष पारीक, राकेश शर्मा, समीर जोशी ने सभा को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में अनिल कुमार मिश्रा, भगवती प्रसाद नवहाल, बद्रीप्रसाद बोचीवाल, मनोज माटोलिया, भंवरलाल गिलाण, मालचन्द रूंथला, पवन रूंथला, जयप्रकाश माटोलिया, दीपक काछवाल, मनीष दाधीच, मुकुल मिश्रा, सुमित बोचीवाल, वैंकटेश काछवाल, देवीदत काछवाल, राजकुमार इन्दौरिया, अनिल माटोलिया, लीलाधर शर्मा, गोपाल पारीक, वैद्य मांगीलाल काछवाल, अजय काछवाल, आदित्य माटोलिया, श्रवण पारीक, गजानन्द दाधीच, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, महेश जोशी, यशोदा माटोलिया, कनक शर्मा, सिमरन माटोलिया सहित अनेक विप्र बंधु के अलावा अनेक मातायें व बहिने शामिल हुई।