कस्बे के नाथो तालाब में कूद कर एक युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश बाल्मिकी निवासी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसके चाचा का लड़का नवरत्न पुत्र कैलाश वाल्मिकी उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 37 सुजानगढ़ कईं वर्षों से मानसिक रूप से परेशान था। गुरूवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह घर से निकल गया।
बाद में पता चला कि उसने नाथो तालाब में डूबकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। तालाब में युवक के कुदने की सूचना मिलते प्रशासन युवक को बचाने के लिए सक्रिय हो गया। पुलिस ने मौके पर पंहूचकर गोताखोरों को बुलाकर युवक की तालाब में तलाश शुरू करवाई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद नेवी के सेवानिवृत चांदमल खोखर ने ऑक्सीजन सिलेण्डर लगाकर तालाब में नये सिरे से तलाशी अभियान शुरू किया। जिस पर कुछ ही देर में युवक का मृत शरीर पकड़ में आया और उसे तालाब से बाहर निकाल लिया गया। युवक की पहचान नवरत्न पुत्र कैलाश वाल्मिकी उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 37 सुजानगढ़ के रूप में हुई।