राशन डीलर को बहाल करने की मांग

Ration dealer

कस्बे के वार्ड नं. 30 की राशन डीलर प्रभातीदेवी को निलम्बित करने के विरोध में वार्डवासियों ने उपखण्ड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रभातीदेवी को बहाल करने की मांग की। उपखण्ड अधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में मौहल्लेवासियों ने लिखा है कि राशन डीलर प्रभातीदेवी को फर्जी एवं आधारहीन शिकायत के बहाने चार माह पूर्व निलम्बित कर दिया गया था।

जिसके कारण गरीबों को बाजार से मंहगे गेंहू खरीदने पड़ रहे हैं। ज्ञापन में छद्म राजनेता व जांच अधिकारी द्वारा राजनैतिक दल विशेष को वोट देने के लिए नाजायाज दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। युवक सेवा समिति महासचिव सुरेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन पर राजेन्द्र मेघवाल, बंटी लाखन, श्रवण सियोता, ऋषिराज फलवाडिय़ा, लक्ष्मणराम सिंघानिया, कमल जाटोलिया, श्रवण जाटोलिया, अशोक मेघवाल, टोडाराम बंशीवाल, हरफूल फलवाडिय़ा, भंवरलाल सुंगत, अजय ढ़ेनवाल, शेरसिंह भाटी, नानीदेवी, सुन्दरदेवी, ग्यारसी, राधादेवी, तुलसी, गोदावरी सहित वार्ड के अनेक महिला एवं पुरूष शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here