
चेटीचण्ड जयन्ति कस्बे में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंगलवार सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। जो कन्हैयालाल मूलचन्दानी के घर से रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई झूलेलाल मन्दिर पंहूची। मन्दिर में आरती के पश्चात दोपहर में लंगर प्रसादी में समस्त सिंघी समाज ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
इसके पश्चात शाम को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई। जयन्ति समारोह को सफल बनाने में नवयुवक मण्डल अध्यक्ष नरेश जगवानी, खुशीराम चान्दरा, शैलेन्द्र भागवानी, लक्ष्मण खत्री, दिनेश थदानी, हैप्पी भागवानी, राजकुमार तौलानी, राजकुमार मूलचन्दानी, सुनील मूलचन्दानी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया।