सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में बी.ए. व एम.ए. अंतिम वर्ष की छात्राओं को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पेपर डांस, म्यूजिकल चैयर, कैट वॉक, धुन पर डांस आदि कार्यक्रमों में प्रिया सेठिया, अर्चना शर्मा, कोमल सोमलवाड़, मूमल शर्मा, श्रुति विजेता रही। एकल नृत्य में रेखा सैन, नेहा प्रजापत, गुंजन ने प्रस्तुति दी।
तारा प्रजापत व दीप्ति राठौड़ ने गाना गाकर मनोरंजन किया। नेहा जैन, चित्रा दाधीच, अंजली शर्मा, शोभा शर्मा, प्रीति मंगलुनिया, नुपुर जैन, आकांक्षा शर्मा ने नृत्य प्रस्तुत किया। महाविद्यालय सचिव एन.के. जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का संचालन रूचि सोनी ने किया।