कस्बे के भुमाला चौक स्थित धनराज गिरी के आश्रम में अन्नपूर्णा माता व शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। अगुणा बाजार स्थित लक्ष्मीनाथ मन्दिर से शुरू हुई कलश यात्रा में मुन्नालाल प्रजापत सपत्निक आगे चल रहे थे। कलश यात्रा घंटाघर, स्टेशन रोड़, नया बाजार, बगडिय़ा मन्दिर, रूपयों का मन्दिर होते हुए आश्रम पंहूची। कलश यात्रा में महिलायें सिर पर कलश धारण किये हुए हरिकीर्तन करते हुए चल रही थी।
कलश यात्रा में मां अन्नपूर्णा की जीवन्त झांकी संजाई गई। इस आयोजन में प्रीतम घासोलिया, प्रेम घासोलिया का विशेष सहयोग है। पं. बृजमोहन सुरोलिया, मोहनलाल शास्त्री, ओमप्रकाश मिश्र, कमल कुमार सुरोलिया, शशिकान्त शर्मा आदि विद्वान पंडितजन धार्मिक आयोजन में मंत्रोच्चार कर रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने में सज्जन कुमार सुरोलिया, ओमप्रकाश मिश्र, बबलू मिश्र, भगत, मनोज सुरोलिया, राजकुमार शर्मा, सुशील तोदी, दीनदयाल शर्मा सहित अनेक लोग जुटे हुए हैं।