मनोरंजनखबरेंसुजानगढ़ रावण दहन 13 अक्टूबर रविवार को By Zishaan Bhati - October 11, 2013 साथी परिषद संस्थान के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण राजपुरोहित ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिषद द्वारा विजयादशमी का पर्व धुमधाम के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर 40 फुट के रावण का नाथो तालाब पर 13 अक्टूबर रविवार को दहन किया जायेगा।