स्थानीय सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की एन.सी.सी. केडेट्स द्वारा एन.सी.सी. प्रभारी सुश्री करनजीत कोंर के निरीक्षण के दौरान मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर रैली कस्बे के घण्टाघर, गांधी चौक, नाथो तालाब होते हुए महाविद्यालय पंहूची। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मधु मंजरी दुबे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। संरक्षिका सन्तोष व्यास ने आम आदमी एवं युवाओं के मतदान करने के अधिकारों के बारे में जानकारी देकर छात्राओं को प्रोत्साहित किया।