कस्बे के अली मोहम्मद अगवान, मजीदन, मुस्लिम पडि़हार, मेहरूनिशां व शबनम का पांच सदस्यीय दल हज यात्रा के लिए बुधवार देर रात को रवाना हुआ। मक्का पंहूचकर यह दल हज के पांच दिवसीय अरकान पूरे करेगा तथा मदीना शरीफ में रोजा-ए-अनवर की जियारत करके मस्जिदे नबवी में चालिस वक्त की नमाजें अदा करेगा।
मक्का मदीना के यात्रा प्रवास के दौरान वहां के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की भी ये जायरीन जियारत करेंगे। सैयद जहूर अली, इदरीश गौरी, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, हाजी अब्दुल हमीद अगवान, मो. रफीक खीची, मौलाना अब्दुल सलाम मिस्बाही, इलियास खां, अनवर राईन, असगर अली, उमरद्दीन, असलम, हाजी मोहम्मद आदि ने माला पहनाकर हजयात्रियों का इस्तकबाल कर उन्हे मुबारकबाद दी।