सुफी संत हजरत बदरूद्दीन शाह के तकिये में इन्तेजामिया कमेटी सदर इलियास खां की अध्यक्षता में 74 वे उर्स मुबारक का तीन रोजा कार्यक्रम निर्धारित किया गया। 14 अगस्त से शुरू होने वाले कार्यक्रम में कुरआन ख्वानी के बाद झण्डारोहण करके उर्स का आगाज किया जायेगा। रात्री को दावते इस्लामी का नूरानी इज्तेमा आयोजित होगा। 15 अगस्त रात्री को हजरत बदरूद्दीन शाह कान्फ्रेन्स में नामवर उल्मा ए किराम शिरकत करेंगे। 16 अगस्त को प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। उर्स के कार्यक्रमों की व्यवस्था के लिए अनेक समितियों का गठन किया गया है। जिनका समन्वयक हाजी शम्सूद्दीन स्नेही को नियुक्त किया गया है।
वित समिति में युनूस खां व हाकम अली जोधा, कान्फ्रेन्स प्रभारी कारी शमीम अख्तर रिज्वी, प्रतिभा सम्मान समारोह प्रभारी असगर राईन, प्रचार-प्रसार प्रभारी अनवर राईन, कुरआन ख्वानी प्रभारी मौलाना अब्दूल सलाम मिस्बाही, इज्तेमा दावते इस्लामी के लिए मो. रफीक अत्तारी, स्टेज व माईक व्यवस्था प्रभारी शाहिद महबूब तथा मुख्तार अली, डेकोरेशन असलम सिलावट तथा लंगर व सिरनी के लिए इकबाल मौलानी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर बशीर खां फौजी, हाजी मदन, कारी बिलाल, उमरद्दीन पिनारा, मुराद खां, लियाकत अली जोधा, मो. अकबर, बाबू खां, उस्मान खां, अब्दुल शकूर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।