एक रोजा सालाना प्रोग्राम शनिवार को

ramzan

स्थानीय चांद बास स्थित ख्वाजा गरीब नवाज कॉलोनी में आज शनिवार को ईशा की नमाज के बाद एक रोजा सालाना प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा। जोधपुर के हजरत मुफ्ति अशफाक हुसैन की सरपरस्ती व सैयद जहूर अली अशरफी की सदारत में आयोजित कार्यक्रम में मुफ्ती मोहम्मद इस्हाक अशफाक हरियाणा मेवात, हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद इदरीश रजा जोधपुर, बुलबुले मदीना कारी सैय्यद अजीज नूरी बरेली युपी, मदा ए रसूल कारी इरशाद, नाजिमे ईजलास हाफिजो कारी अब्दूल सलाम खीची, मकामी व बेकनी औलमा तसरीफ ला रहे हैं। उक्त जानकारी मोहम्मद इकबाल मौलानी ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here