आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के तार सुजानगढ से भी जुडे हैं। अत्यन्त गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की जांच कर रही मुम्बई क्राइम ब्रान्च ने सुजानगढ के सटोरियों को नोटिस दिये हैं। सूत्र बताते हैं कि गुरूवार रात्री को सुजानगढ के बद्री मोदी को तीन, महेन्द्र नाई को एक, पीथाराम नाई को एक, विष्णु पुत्र सांवरमल मोदी को एक तथा कुंजडा को तीन नोटिस मुम्बई क्राइम ब्रान्च ने देकर पेश होने को कहा है।
एक के बाद एक हाईप्रोफाइल हस्तियों के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में गिरपतार होने के बाद सुजानगढ के सटोरियां के तार जुडने के समाचार से कस्बे के सटोरियों में हलचल है। जब इतने बडे स्तर पर सटटे का कारोबार हो रहा था, तो यहां कि पुलिस क्या कर रही थी। पुलिस ने आईपीएल के दौरान बडे पैमाने पर हो रहे सटे को रोकने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाये। पुलिस द्वारा सटटे के इस कारोबार से आंखे मुदे रखना और मुम्बई क्राईम ब्रान्च द्वारा यहां के सटोरियों को नोटिस देकर जाना पुलिस की निष्क्रियता पर सवालिया निशान लगा रहे हैं तथा पुलिस की मिलीभगत की बू भी आ रही है। जनचर्चा के अनुसार बिना पुलिस की मिलीभगत के इतने बडे पैमाने पर सटे का कारोबार नहीं हो सकता।