एसबीबीजे ने भेंट किये 10 पंखे

SBBJ-bank

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर द्वारा कस्बे की हरिजन बस्ती स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं. 6 में 10 पंखे भेंट किये। इस अवसर पर आयोजित आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों एवं मौहल्लेवासियों को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के प्रति शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावक भी पर्याप्त ध्यान दें। एसबीबीजे के स्थानीय शाखा प्रबन्धक श्रवण कुमार मेघवाल ने बैंक के सामाजिक सरोकारों के बारे में जानकारी देते हुए बचत खाते, एफडीआई सहित बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

पार्षद बाबूलाल कुलदीप, सहवृत सदस्य ओमप्रकाश ऑपरेटर, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष गंगाधर बारवासा भी मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत गंगाधर लाखन, श्रवण सिहोता, गणेश लाखन, सुनील सिहोता, कालू तेजस्वी, दयानन्द आर्य, गंगाधर बारबासा, ओमप्रकाश ऑपरेटर, भंवरलाल सुंगत, विजय ढ़ेनवाल, कैलाश सिहोता, श्याम बारवासा, ओमप्रकाश हटवाल मनमोहन सिहोता, मिथुन सिहोता ने माला पहनाकर किया। संस्था प्रधान अल्ताफ अली ने स्वागत भाषण देते हुए बैंक का आभार व्यक्त किया। संचालन संजय आर्य ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here