
सुजानगढ़ में विभिन्न स्थानों पर सभी ट्रांसफार्मरो को उचित स्थानों पर लगाने एवं चार-दिवारी करने व् ऊंचाई पर ट्रांसफार्मरो को लगाने की मांग की गई हैं । जिससे पशु-पक्षियों व् आमजन को सुरक्षा प्रदान की जा सके । इन्ही ट्रांसफार्मरो की समस्याओ को लेकर सुजानगढ़ में स्टेशन रोड , शास्त्री प्याऊ के पीछे खुला पड़ा ट्रांसफार्मर व् कम ऊंचाई व् चार दिवारी के अभाव में व् बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 29 अक्टूबर को भागवत कथा को लेकर निकली जा रही शोभा यात्रा में सम्मिलित एक महिला की मृत्यु हो गई थी ।
इन ट्रांसफार्मरो से गाये , सांड व् अन्य जानवर मरते ही रहते हैं । इसी श्रेणी में अशोक सर्किल,बस स्टैंड , लुहार गाड़ा , नया बास क्लब के पास ,नाथो तालाब पी.सी.बी. स्कुल के सामने , विवेकानन्द मार्केट के पास , लाडनूं बस स्टैंड के पास व् अन्य स्थानों को चिन्हित कर स्थायी समाधान की मांग की गई हैं । ताकि इन विधुत ट्रांसफार्मरो से किसी भी समय अप्रिय दुर्घंटना घंटने का अंदेशा बना रहता हैं । येही हाल गावों का हैं ।