स्थानीय अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में आयोजित मेगा लोक अदालत में बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा सुजानगढ़ के 12 प्रकरणों तथा बीओबी की शाखा पडि़हारा के एक प्रकरण का विचारण किया गया। अपर जिला व सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रसिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित मेगा लोक अदालत में बैंक मैनेजर राजकुमार मीणा व रतनलाल वर्मा ने भाग लिया। प्रीलिटीगेशन मेगा लोक अदालत में रखे गये 13 प्रकरणों में नोटिस तामिल होने के बाद भी कुछ बकायादारों के उपस्थित नहीं होने पर उनके मामलों पर विचार नहीं हो सका।
बकायादारों के गैर हाजिर रहने पर 6 प्रकरणों को खारिज किया गया। शेष प्रकरणों में उपस्थित बकायादारों के उपस्थित होने पर चार प्रकरणों में समझाईश के साथ राजीनामा करवाया गया, जिससे बैंक को 66, 789 रूपये की वसूली हुई तथा तीन प्रकरणों में नोटिस प्राप्त होने के बाद बकायादारों ने बाहरी तौर पर राजीनामा कर लिया। उक्त जानकारी समिति के सचिव सत्यनारायण ने दी।