सूर्य सप्तमी पर किया प्रतिभाओं का सम्मान

Talent-Awards-Ceremony

सूर्य सप्तमी के उपलक्ष में स्थानीय शाकद्विपीय मग ब्राह्मण युवा संगठन द्वारा पाण्डया धर्मशाला में प्रतिभा सम्मान समारोह का अयोजन विष्णुदत शर्मा की अध्यक्षता एवं रमाकान्त सेवग के मुख्य आतिथ्य में किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रकाश भोजक थे।

गणेश एवं आदित्य स्तुति से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में खेल प्रशिक्षक पं. दीनदयाल भोजक के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में उनके सुपुत्रों के सौजन्य से शिक्षा, खेल तथा अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले समाज के 27 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक नृत्य, गीत, कविता पाठ की प्रस्तुतियां दी गई। कालीचरण भोजक ने आयोजन की पृष्ठभुमि पर प्रकाश डाला।

गिरधर शर्मा ने युवाओं से सृजनात्मक कार्य करने का आह्वान किया। संचालन अशोक भोजक ने किया। इस अवसर पर बहादुरमल सेवग, ठाकुरप्रसाद भोजक, सुरेन्द्र कुमार, लक्ष्मीपत, सांवरमल शर्मा, हुक्मीचन्द, बसन्त भोजक, हरिप्रसाद भोजक, वीरेन्द्र भोजक, रजनीश भोजक, लक्ष्मीप्रकाश भोजक सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here