70 हजार से अधिक ने गटकी दो बूंद जिन्दगी की

Polio-camp

पोलियो रविवार के तहत तहसील के कुल 321 बुथों पर 70 हजार से अधिक नन्हे-मुन्नों ने पोलियो की दवाई गटकी। ब्लॉक सीएमएचओ डा. महेश वर्मा ने बताया कि तहसील में 73 छोटे एवं 248 बड़े बुथ बनाये गये थे। जिन पर 1300 से अधिक कार्मिकों ने अपनी सेवायें दी। डा. वर्मा ने बताया कि 89, 978 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 78.67 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करते हुए 70, 446 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here