प्रतियोगिओं को किया प्रोत्साहित

Competition

स्थानीय सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक सप्ताह के तहत आयोजित क्विज प्रतियोगिता में ब्राईट स्पार्क टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें राशि शर्मा, पूजा प्रजापत, पूनम चोटिया और शिखा खाण्डल शामिल थी। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान सुशीला, मंजू, गरिमा और खुशबू की मास्टर माइण्ड टीम ने प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर सुनीता, बबीता, पूजा और प्रियंका की माइण्ड रीडर्स टीम रही। प्रतियोगिता का संचालन अपूर्व शर्मा ने किया।

इसी क्रम में आयोजित आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रगति चौरडिय़ा प्रथम, अर्चना रांकावत द्वितीय और श्रुति शोभासरिया तृतीय स्थान पर रही। नृत्य प्रतियोगिता में सालासर ग्रुप ने प्रथम, शीतल स्वामी और पूजा प्रजापत ने द्वितीय, तृतीय स्थान पर खुशबू सोनी एण्ड ग्रुप और रॉयल ग्रुप संयुक्त रूप से रहे। वन मिनिट शो में हर्षा चौरडिय़ा प्रथम, हिमानी जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य एवं आशु भाषण प्रतियोगिता की निर्णायक राजकीय कनोई बालिका उमा विद्यालय की शिक्षिकायें डा. रीटा जैन तथा सीमारानी थी। इस अवसर पर प्राचार्या मधु मंजरी दुबे ने प्रतिभागी छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हे प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here