स्थानीय नवयुवक मंडल द्वारा 13 जनवरी को नाथो तालाब खेल मैदान में पतंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। संयोजक सुनील स्वामी ने बताया कि राजकीय जाजोदिया विद्यालय नाथो तालाब खेल मैदान में आयोजित पतंग प्रतियोगिता की अध्यक्षता काशीराम खेतान करेगे जबकि मुख्य अतिथि रतनगढ विधायक राजकुमार रिणवां होगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, पार्षद गणेश मंडावरिया, पवन चितलांगिया होगे। इस अवसर पर पौष बड़ा व बच्चो को मुफ्त पतंग वितरित की जायेगी।