पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बुधवार तक नाथो तालाब क्षेत्र से गंदे व बरसाती पानी की निकासी नहीं होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। बरसाती एवं गंदे पानी के भराव से मच्छर जनित बिमारियों के नजदीकी मौहल्लों में फैलने की आशंका जताते हुए पोसवाल ने पे्रस नोट में बताया है कि अत्यधिक पानी होने के कारण 250 विशाल पेड़ों का अस्तित्व खतरे में हैं, इनमें से करीब 20 पीपल के पेड़ जल चूके हैं। पत्र में बताया है कि कन्या महाविद्यालय, जाजोदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, पशु चिकित्सालय एवं आबादी बस्ती होने का उल्लेख करते हुए बुधवार तक बरसाती व गंदे पानी की निकासी करने की मांग की है।
bahut pani aa gaya h, nikalana cahiye , janareter lagakar