बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा की अध्यक्षता में साथी परिषद द्वारा आयोजित नाथो तालाब पर मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार मूलचन्द लुणियां, थाना प्रभारी सीआई रामप्रताप विश्नोई व समाजसेवी विजय कुमार खेतान थे। नाथो तालाब मैदान पर 35 फुट ऊंचे रावण के दहन से पूर्व रंग-बिरंगी आतिशबाजी की गई। रावण दहन को देखने के लिए कस्बे एवं आस-पास के गांवों के हजारों लोगों का जन सैलाब उमड़ रहा था। रावण दहन के लिए भगवान श्री राम, लक्ष्मण की शोभायात्रा महावीर मठ से रवाना होकर नाथो तालाब पर पंहूची।
रावण के पुतले को बनाने एवं इस आयोजन को सफल बनाने में साथी परिषद के लक्ष्मीनारायण पुरोहित, बबलू मिश्रा, निर्मल जांगीड़, सम्पत जांगीड़, भागीरथ नाई, मनोज शर्मा, गौतम सामरिया, जीतू सामरिया, साजिद खरादी, मुस्लिम खरादी, आमीन उस्ताद, नानू राजपुरोहित, राहूल, कालू, गोपी सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए थे। साथी परिषद द्वारा नाथो तालाब दशहरा मेला सहायतार्थ ईनामी कूपन का ड्रा आगामी 11 नवम्बर रविवार को किया जायेगा।
Thanks to team of sujangarh online from youngs club of sujangarh
Girdhar Sharma