अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष में निकाली शोभायात्रा

अग्रसेन जयन्ति के अवसर पर मंगलवार को अग्रसेन जी महाराज की शोभायात्रा अग्रसेन भवन से रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से निकली। शोभायात्रा में अनेक सजीव व मनमोहक झांकिया सजाई गई थी। गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा का कस्बे में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर अग्रबंधुओं द्वारा स्वागत किया गया एवं आरती की गई। अग्रसेन भवन में झण्डारोहण के बाद रवाना हुई शोभायात्रा में अग्रसेन जी महाराज के रथ का संचालन श्यामसुन्दर धर्मेन्द्र खेतान द्वारा किया गया। शोभायात्रा के पश्चात मंगलवार शाम को हुई समाज की बैठक में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व सोमवार शाम को कस्बे के श्रीअग्रसेन भवन में मेहन्दी प्रतियोगिता पुखराज अग्रवाल मेड़तावाला के सौजन्य से आयोजित हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता माणकचंद सराफ ने कि जबकि मुख्य अतिथि पुखराज अग्रवाल थे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। श्रीअग्रवाल सम्मेलन के महामंत्री जितेन्द्र कुमार मिरणका ने बताया कि इस मेहन्दी प्रतियोगिता में 53 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये। इसी प्रकार मंगलवार को प्रात: राजकीय चिकित्सालय में फलाहार एवं बिस्कुट वितरण स्व. भगवानी देवी धर्मपत्नि स्व. हुलासचंद कन्दोई की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रो के सौजन्य से वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here