आसोटा ग्राम पंचायत के ग्राम खानपुर के पास मंगलवार को 5.15 बजे पर डेगाना से रतनगढ़ की और जा रही मालगाड़ी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त रेल्वे की एक पटरी के कारण मालगाड़ी का एक कोयले से भरा बेगन पलटी खा गया व गार्ड का डिबा पटरी से नीचे उतर गया। बेगन ट्रेन के साथ पलटी खाने के बाद लगभग एक किलोमीटर तक घसीटता हुआ चला जिससे पांच सौ मीटर की रैल्वे लाईन क्षतिग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी का गार्ड का डिबा पटरियों से नीचे उतरते ही हुक टुटकर खानपुर पुलिया के पास ही रह गया। व उसके आगे वाला बेगन पलटी खा गया। जिससे किसी प्रकार की जनहानी नही हुई। जानकारी मिलते ही सुबह जाने वाली ट्रेनों को रदद कर दिया गया।
गार्ड डिबे मे सवार गार्ड भी घायल हो गया। जिस पर रेल्वे की मेडिकल टीम ने गार्ड को लाडनूं ले जाकर उपचार करवाया। मौके की जानकारी मिलते ही जोधपुर से आने वाली ट्रेन को डेगाना मे ही रोक दिया गया व जोधपुर जाने वाली ट्रेन को सुजानगढ़ रेल्वे स्टेशन पर रोक दिया गया। मोके पर डीआएम जोधपुर पंहुचे व डीआरएम ने पत्रकारों को जानकारी देने से मना किया। मेड़ता व कुचामन से मरम्मत करने के लिए रेल्वे की टीमे पंहुची जिन्होने कार्य प्रारम्भ किया। मिली जानकारी के अनुसार पटरी का एक टुकड़ा टुटकर अलग हो गया।