हत्या व अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल में बंद एक आरोपी ने मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायलय में दूसरी बार जमानत का आवेदन पेश किया जिसे खारिज कर दिया। जानकारी के अनुसार असलम खां पुत्र सवाईखां निवासी होली धोरा ने मंगलवार को अपने अधिवक्ता के जरिये एडीजे राजेन्द्रसिह चौधरी के समक्ष दूसरी बार जमानत आवेदन प्रस्तुत किया । जिस पर एडीजे चौधरी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी का जमानत आवेदन खारिज कर दिया। सरकार की ओर से पैरवी अपरलोक अभियोजक सुरजमल यादव ने की।
plz see the..youtoub scrh deeps danse mp4.