बदरूद्दीन शाह का उर्स शुरू

दुलिया बास स्थित सूफी संत हजरत बदरूद्दीन शाह का तीन रोजा उर्स कुरआन रव्वानी व परचम कुशाई के साथ में शुरू हुआ। शुक्रवार को खादिमे दरगाह अल्हाज मोहम्मद शमीम अख्तर रिज्वी के सानिध्य में शहर काजी मो. आरीफ, हाजी शम्सुदीन स्नेही, हाफिज अब्दुल सलाम मिस्बाही, मौलाना मो. हुसैन, अकरम रजा, युनुस खां, हासमखानी, सदर इलियास खां, असगर राईन, अनवर पारेवाल, महबुब राईन, शाकिर बेसवा, रफीक अत्तारी, आरीफ चौहान, मौलाना अमजद अली, मौलाना मुजस्सिम रजा ने कुरआन रव्वानी व दुआ में शिरकत की। हाजी शम्सुदीन स्नेही ने बताया कि उर्स अवधि में इजतेमा दावते इस्लामी, हजरत बदरूद्दीन शाह कांफ्रेन्स एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। जिसमें पूर्व शिक्षामंत्री व विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल, मौलाना सखावत हुसैन मुरादाबाद, इदरीश रजा जोधपुर, शेर मोहम्मद चौहान व पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा आदि शिरकत करेगे।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here