जोधपुर सरायरोहिल्ला सुपर फास्ट साप्ताहिक गाड़ी को नियमित करने की मांग

रेल्वे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य सुभाष ढाका ने डीआरएम जोधपुर को एक पत्र प्रेषित कर जोधपुर सरायरोहिल्ला सुपर फास्ट साप्ताहिक गाड़ी को नियमित करने की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया है कि सप्ताह में दो दिन चलाना अपर्याप्त है शेष पांच दिनो में दिल्ली जाने के लिए कोई रेल का साधन नही है। डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर है।

जहां के लोग आसाम, पंजाब, उत्तरप्रदेश , बिहार, कर्नाटक व अन्य सुदूर प्रान्तो में कारोबार अथवा सर्विस के लिए आते जाते है। अभी रोजाना दिल्ली की रेल सेवा सुलभ न होने के कारण सुजानगढ से करीब दस बसे दिल्ली के लिए रोजाना चलती है। इससे यात्री भार का अनुमान लगाया जा सकता है। बाड़मेर जोधपुर सवारी गाड़ी को जोधपुर से चूरू करने तथा विवेक एक्सप्रेस गाड़ी को सप्ताह में एक दिन के बजाय तीन दिन करने तथा जोधपुर बांद्रा सूर्यनगरी एक्सप्रेस गाड़ी को जोधपुर से दिल्ली वाया चूरू होकर विस्तारित करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here