स्थानीय आऊटर सिंगनल के आगे रतनगढ़ रेल मार्ग पर स्थित मजार के सामने ट्रैन से कटकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार स्टेशन मास्टर मनीष शर्मा ने सूचना दी कि सुबह साढ़े सात बजे डेगाना से रेवाड़ी जाने वाली ट्रैन के आगे कूदकर सुरेश पुत्र मांगीलाल प्रजापत निवासी वार्ड नं. 31 भौजलाईबास सुजानगढ़ ने आत्महत्या कर ली। पुुलिस ने मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।