महावीर जयन्ति के अवसर पर कस्बे के श्री दिगम्बर जैन मन्दिर में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महावीर जयन्ति के अवसर पर प्रात:काल प्रभात फेरी निकाली गई। उसके बाद मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं की उपस्थित में भगवान महावीर का जलाभिषेक एवं महाशांति धारा की गई। तत्पश्चात गाजे-बाजे के साथ अष्ट द्रव्य से पूजन करने के बाद कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान महावीर के रथ के सारथी पुखराज मनोजकुार गंगवाल, खजांची आनन्दीलाल पाण्ड्या थे एवं श्री जी के रथ को मनोजकुमार पहाडिय़ा ने विराजमान किया। पारसमल सरोज कुमार पाण्ड्या एवं रौनक पाण्ड्या ने भगवान के चंवर ढ़ुलाये। दोपहर में भगवान महावीर केे समवरसण में कलशाभिषेक किया गया।
कार्यक्रम में समाज के मंत्री पारसमल बगड़ा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार बिनायक्या, डा. सरोज कुमार छाबड़ा, पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल सड़ूवाला, लालचन्द बगड़ा, महावीर पाटनी, प्रसामल सौगानी कमल छाबड़ा, पवन छाबड़ा, सुरेन्द्र बगड़ा, जयन्त सेठी, मनीष जैन, नवीन बगड़ा, प्रकाश गंगवाल, नीलम कुमार गंगवाल, तपन बिनायक्या, संगीता जैन, नीतू जैन, सुरभि जैन, पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश बगड़ा आदि ने भाग लिया।