जम्मू तवी- बान्द्रा विवेक एक्सप्रेस गाड़ी जब मुंबई से 17 मार्च को पहली बार रवाना हुई थी तब सुजानगढ़ के अभिषेक भंसाली, दानपत बैद, राजेन्द्र दादीच, नरेन्द्र बर्मेचा, नारायण करवा, आन्नद तथा छापर के भानु कुमार नहाटा और राजलदेसर के कुदिप बैद , अन्य लोग वहा मोजूद थे । मुंबई में कार्यकृत संस्थाये मरुधर मित्र परिषद् मुबई, सुजानगढ़ विकास परिषद् मुंबई, राजस्थान युवा मंडल मुंबई के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाया और 52 किलो लाडू भी वितरित किये तथा चालक को मिठाई और फूलमाला के साथ विदाई दी । रेल मंत्रालय को हार्दिक शुभकामनाये देते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया की उन्होंने मुबई को सुजानगढ़ से जोड़ दिया ।