कस्बे के वरिष्ठ नागरिक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हाजी गुलाम सदीक छींपा, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया, महावीर इन्टरनेशनल सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा व चूरू जिला विकास समिति अध्यक्ष बाबूलाल दूगड़ ने उतर-पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर को पत्र पे्रषित कर सालासर मेले पर विशेष रेलगाड़ी चलाने की मांग की है।