स्थानीय राजकीय सुजला महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारम्भ पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा, प्राचार्य आर के वर्मा, छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप ढुकिया, उपप्राचार्य हीरालाल गोदारा, पंचायत समिति सदस्य सोहनराम लोमरोड़ ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सांस्कृतिक समारोह का आगाज सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पुसाराम गोदारा ने उपस्थित छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुशासन , कर्तव्यनिष्ठता , नैतिकता व मेहनत लगन से लक्ष्य को प्राप्त कर शिक्षा में अपना व महाविद्यालय का नाम रोशन करे।
उन्होने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश व समाज की सेवा का दायित्व युवा पीढी का है इस लिए अपने कर्तव्य के साथ-साथ अनुशासित होकर अध्ययन करे। राज्य सरकार ने युवाओ को छात्र राजनैतिक द्वार खोलकर समय -समय पर छात्र संघ के चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। छात्र संघ चुनाव से राजनैतिक के साथ-साथ महाविद्यालय की समस्याओ निदान करने का दायित्व भी प्रतिनिधि का होता है। उन्होने कहा कि महाविद्यालय की पीजी कक्षाओ को छोड़कर सभी विषयो के व्याख्याता है। महाविद्यालयो में जब भी सरकार एम ए की कक्षाएं शुरू करेगी जिसमें सुजला कॉलेज का नाम प्रथम होगा। उसके लिए प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य आर के वर्मा ने वर्षभर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सुजला कॉलेज की विशेषताओ पर प्रकाश डाला। छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप ढुकिया ने अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुए सभी छात्रो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एस डी नेहरा ने किया।
इनका हुआ सम्मान
सुजला महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो , खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम , एनसीसी, एन एसएस के विद्यार्थियो को प्रशस्ति पत्र व प्रतिक चिन्ह अतिथियो द्वारा देकर सम्मानित किया गया। समारोह में जशोदा ढुकिया, जयश्री कुमावत, शंकरनाथ जाखड़ , पुनम सोनी, नरेन्द्र , मुकेश आचार्य,नेहा लाहोटी, स्वेता, अमित प्रजापत, मिनाक्षी, गणेश, रेवन्ती, सुमन महला, मोनिका मील, प्रियंका मील, प्रियंका, रजनीश, आरती करवा, नम्रता करवा, कुमारी धनवन्ती, सविता सारण, सुनिता डोसी, परमेश्वर प्रजापत, सिद्धार्थ, सर्वश्रेष्ठ , बाबूलाल नायक, नथमल टाक, राजू प्रजापत, लेखिका गोधर, मनीषा, संजू गुर्जर, निलम जाटोलिया, सारदा, सुमन घींटाला, अनिता बरबड़, सोनिया दाधीच, निलिमा शर्मा, कोमल जांगिड़, महावीर रेवाड़, रिकू सोनी, विकास शर्मा, दीपक कुण्डलिया, महिमा सौगानी, राकेश खाती, ज्योति सारड़ा, आरती करवा, हुसैन खां, प्रदीप पंवार, आकांक्षा सहित अनेक विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया।
इन्होने किया अतिथियो का स्वागत
सुजला महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि पुसाराम गोदारा का उपप्राचार्य हीरालाल गोदारा, छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप ढुकिया ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। प्राचार्य आर के वर्मा का प्रदीप ढुकिया, पंचायत समिति सदस्य सोहन लोमरोड़ का बलदेवाराम घींटाला, राहुल चन्देलिया का विमल गोदारा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम
महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में राजस्थानी परम्पराओ व वीर पुरूषो पर आधारित लोक गीत धरती धोरा री.. की बाबूलाल नायक की प्रस्तुति से उपस्थित श्रोता झुम उठे। इसी प्रकार एकल गायन सविता सारण , परमेश्वर प्रजापत, नम्रता करवा की शानदार प्रस्तुति को सहराया। इसी क्रम में एकल नृत्य में कुमारी धनवन्ती, महावीर भाटी, विजय जाखड़, सुनिती डोसी की शानदार प्रस्तुति से उपस्थित श्रोता भावविभोर हो गए। गुजरात का प्रसिद्ध लोक नृत्य डांडिया की प्रस्तुति धनवन्ती एण्ड पार्टी द्वारा देकर उपस्थित श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।