राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा मदरसो की निगरानी के लिए गठित मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य खालिद बल्खी ने शनिवार को शहर के विभिन्न मदरसो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सदस्य द्वारा मदरसा आजाद हिन्द शिक्षण संस्थान, मदरसा मोहम्मदी, जामिया रिजवीया, तालियुल इस्लाम आदि में मिड-डे मील व कम्प्युटर कक्षो का निरीक्षण किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रभारी आरिफ हसन सहित सदस्यगण साथ थे।