रतनदेवी सेठिया पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में पूर्व शिक्षा मंत्री

स्थानीय स्टेशन रोड़ स्थित रतनदेवी सेठिया पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव पूर्व शिक्षा मंत्री एवं सुजानगढ़ विधायक मां. भंवरलाल मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या सन्तोष व्यास की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक वार्षिकोत्सव मनाया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि कृषि उपज मण्डी उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, राधेश्याम अग्रवाल थे।

समारोह का शुभारम्भ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। समारोह में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों लकड़ी की काठी…., कदम कदम बढ़ाये जा…., अकलक-चकलक…., ओ पापड़ वाले पंगा न ले…., नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुठ्ठी में क्या है…., चन्दा मामा दूर के…. गीतो पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध व अचंभित कर दिया।  हम सब एक है….  गीत के माध्यम से विद्यालय के विद्यार्थियों ने भारत भ्रमण करवाते हुए एकता-अखण्डता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने प्ररूस्कार प्रदान किये। अतिथियों का स्वागत प्रधनाध्यापिका रजनी शर्मा, प्रबन्धक एन.के. जैन, कामिनी कपूर ने पुष्पहार व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया। प्रधनाध्यापिका रजनी शर्मा ने स्वागत भाषण तथा प्राचार्या सन्तोष व्यास ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, घनश्यामनाथ कच्छावा, बजरंग सैन, भोमाराम बिजारणियां, रणजीत सोनी सहित अनेक अभिभावक एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूजा राठी एवं सोनाली अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here