
अंचल में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। उपखण्ड का मुख्य समारोह एन.के. लोहिया स्टेडियम में नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह में ध्वजारोहण उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा ने किया।
कार्यक्रम में एडीजे राजेन्द्रसिंह चौधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार दडिय़ा, पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य भी उपस्थित थे। समारोह में गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने वंदेमातरम्, कनोई बालिका विद्यालय की छात्राओं ने ध्वज गीत गाया। सत्यम् शिवम् सुन्दरम् गाने पर ओसवाल विद्यालय की छात्रा जिज्ञासा ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। रतनदेवी सेठिया पब्लिक स्कुल के छात्र-छात्राओं ने अपने सामूहिक लोकनृत्य के द्वारा देश के प्रत्येक प्रान्त के नृत्य की प्रस्तुति देते हुए जातिवाद, प्रान्तवाद, धर्म के नाम पर नहीं बंटकर एक रहने का संदेश दिया। चम चम चमके चुनड़ी गीत पर गांधी बालिका की छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी।
कदम- कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा.. देश भक्ति गीत पर आरडीएस विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी। समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सी. एल. मीणा ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए देश के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी रामचन्द्र कुल्हरी, सी. आई. जगदीश बोहरा, छापर थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा, सालासर थानाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, इदरीश गौरी, जंवरीमल बागड़ी, पार्षद गणेश मण्डावरिया, लीलाधर शर्मा, नवरत्न बागड़ा, मनीष गोठडिय़ा, मनोज पारीक, सत्यनारायण सांखला, पूर्व पार्षद हनुमानमल भींचर, हाजी नत्थू गौरी, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, विद्याप्रकाश बागरेचा, पार्षद मधु बागरेचा, प्राचार्य अशोक शर्मा, युसूफ गौरी, गिरधर शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, अयूब खां, हाजी मोहम्मद, पांचीराम बैंगानी, रामप्रताप सुन्दरिया, राजकुमार सुन्दरिया, संजय भुतोडिय़ा, खींवाराम मेहरड़ा, किशोर सैन, घनश्यामनाथ कच्छावा, एड. सुरेन्द्र मिश्रा सहित कस्बे के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
इसी प्रकार सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच सविता राठी ने ध्वजारोहण किया। पूर्व सरपंच सविता राठी ने अकादमिक व खेलकुद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं और प्रिंसीपल इलेवन क्रिकेट मैच में विजयी टीम के खिलाडिय़ों को ट्राफी व गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। राठी ने इस अवसर पर देशभक्ति एवं राष्ट्रीय सेवा की भावना सदैव अपने आचरण में उतारकर देश के विकास में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इसी प्रकार मानव सेवा संस्थान में समन्वयक माणकचन्द सराफ, कोषाध्यक्ष नोरतनमल छाजेड़, अशोक कुमार माटोलिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। छात्र सुनील कुमार ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। संस्थान के समन्यवक माणकचन्द सराफ ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मोहनलाल मेघवाल, मंगलाराम सहित संस्थान के कार्यकर्ता उपस्थित थे।