इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मुहम्मद के जन्म दिन के मुबारक मौके पर कस्बे में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जामिया हाशमिया में पीरे तरीकत सैयद जहूर अली अशरफी के सानिध्य में कस्बे के उलेमाओं, मदरसों के व्यवस्थापको एवं विशिष्ट व्यक्तियों की बैठक में इस्लामी आन,बान, शान एवं अम्नो अमान तथा भाईचारे का पैगाम देने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किये गये।
बैठक में मौलना जुबैर आलम, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, हाजी नत्थू गौरी, इमरान, मांगूदीन, मौलना अब्दूल सलाम खीची, इकबाल मौलानी, इलियास खां ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर हाजी इसाक खीची, अहमद हुसैन, आबिद खीची, पार्षद हाकम अली, मो. अयूब गौरी, फखरूद्दीन थानेदार, अयूब काजी, हाजी छोटू सहित अनेक मुस्लिम हजरात उपस्थित थे।
zishan tharo dada ji aur me donu sag ha makho naam kya koni likhyo
bhol gyo yaar