कस्बे के वरिष्ठ नागरिक पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा, ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हाजी गुलाम सदीक छींपा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री दुर्रूमिंया को पत्र प्रेषित कर सुजानगढ़ में ट्रोमा सेन्टर स्वीकृत करने के लिए बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राजकीय चिकित्सालय में जननी सुरक्षा एवं महिला प्रसव की सेवाओं को तर्कसंगत व मर्यादित सुनिश्चित करने के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर महिला चिकित्सक को नियुक्त करने की मांग की है।