हर्षोल्लास से मनाया बसन्तोत्सव

स्थानीय राजकीय रायसाहब चान्दमल पाण्ड्या उच्च प्राथमिक विद्यालय न.10 में शनिवार को बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हरिश्चन्द्र शर्मा थे जबकि  अध्यक्षता नवरत्न खण्डेलवाल ने की। विद्यार्थियो ने मनमोहक सांस्कृति  प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओ को मंत्र मुग्ध कर दिया।

संस्था प्रधान रामचन्द्र मेघवाल ने बसंत पंचमी को बसंतऋतु का आगमन बताते हुए नये सिरे से अध्ययन में लगने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर मुख्य अतिथि डॉ. हरिश्चन्न्द्र शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओ को पुरस्कार वितरित किए। इसी प्रकार रामगोपाल गाड़ोदिया आ.वि.मंदिर में बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजन का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सांस्कृति कार्यक्रम मे गीत, नृत्य एवं कविताओ के सुन्दर मन भावन प्रस्तुतियां दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here