स्थानीय यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को पत्र प्रेषित कर आगामी रेल बजट में सादुलपुर-रतनगढ़- सुजानगढ़- डेगाना-जोधपुर खण्ड पर नई एक्सप्रेस सवारी गाडिय़ों के संचालन की घोषणा करने की मांग की है।
पत्र में अमृतसर-द्वारका एक्सप्रेस, जोधपुर- जयनगर एक्सपे्रस, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस, जोधपुर-दिल्ली इन्टरसिटी एक्सप्रेस, बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस, जोधपुर-लुधियाना सवारी गाड़ी को चलाने की मांग की है। पत्र में शर्मा ने जोधपुर-सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट मेल को प्रतिदिन संचालित करने तथा इसे हरिद्वार तक बढ़ाने की भी मांग की है।