सुजानगढ़ : आगामी नगरपालिका चुनाओं में कांग्रेस के वार्डों में तथा पालिका अध्यक्ष पद के चुनाओं के लिए प्रत्याशियों को तय करने के लिए कार्यकर्ताओं का मन टटोलने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चुनाव पर्यवेक्षक सूरज खत्री ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में बैठक ली। पर्यवेक्षक सूरज खत्री ने कहा कि जनता की व कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सर्वोपरि मानते हुए टिकट का वितरण किया जायेगा तथा कांग्रेस आलाकमान का निर्णय ही सर्वमान्य होगा। खत्री ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है इसलिए पैनल के माध्यम से प्रत्याशियों का चयन होगा और हर कार्यकर्ताओं को अपनी बात रखने का अधिकार है।
इससे पूर्व बैठक में पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य पूसाराम गोदारा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर
नगरपालिका पर कांग्रेस का कब्जा बनायें ताकि विकास के लिए राज्य व केन्द्र सरकार के साथ कड़ी से कड़ी जोड़ी जा सके। गोदारा ने कहा कि पैनल में ऐसे
कार्यकर्ताओं के नाम आगे भिजवायें जिनको जनता पसंद करती हो। गोदारा ने कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रस्ताव रखा कि हम पालिका अध्यक्ष के पद के लिए
उम्मीदवार के चयन को शिक्षामंत्री मा. भंवरलाल व आलाकमान पर छोड़ा दिया जाये। इस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया ने एतराज जताया तथा वे उठकर बैठक से बाहर जाने लगे जिस पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता खड़े हो गये तथा बैठक को छोड़कर बाहर जाने लगे तथा बैठक में हो हल्ला हो गया। इस पर पर्यवेक्षक सूरज खत्री, जिला परिषद सदस्य पूसाराम गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नेता प्रतिपक्ष मो. इदरीश गौरी आदि नेताओं ने कार्यकर्ताओं को शांत करके वापिस बिठाया। इस पर पूसाराम गोदारा ने कहा कि चूंकि मैं ग्रामीण क्षेत्र का नेता हूँ, इसलिए मुझे यह प्रस्ताव नहीं रखना चाहिए तथा प्रस्ताव भी बैठक के अंत में रखा जाना चाहिए इसलिए मैं अपना प्रस्ताव वापिस लेता हूँ। बैठक में नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका मो. इदरीश गौरी ने कहा कि हमें एक जुट होकर नगरपालिका पर कब्जा करना होगा क्योंकि पिछले दस सालों से भाजपा का बोर्ड सुजानगढ़ में है जिसने कस्बे का सत्यानाश करके रख दिया है और विकास के नाम पर कुछ नहीं करवाया। वरिष्ठ नेता वृद्धिचन्द बागरेचा ने कहा कि पारदर्शिता के साथ टिकट वितरण होना चाहिए तथा चुनावों के बाद कार्यकर्ताओं की दुर्दशा न हो इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हाजी गुलाम सद्दीक छींपा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि इभी कार्यकर्ताओं के एकजुट होकर कार्य करते हुए आगामी चुनाओं में कांग्रेस को विजयी बनाना है, तथा जिस उम्मीदवार को पार्टी द्वारा चुना जाये उसके विजयी बनाने के लिए प्रयत्न करना है। अल्पसंख्यक नेता मुराद खाँ, युवक काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय ओझा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सरला पाण्डे, लालचन्द शर्मा आदि ने अपने विचार रखे। बैठक में चुनाव संयोजक राधेश्याम अग्रवाल, पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी, निरंजन सोनी, विद्याप्रकाश बागरेचा, उषा बगड़ा सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन पार्षद घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया। बैठक के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी दावेदारियाँ पर्यवेक्षक के समक्ष रखकर टिकट दिये जाने की माँग की।