सुजानगढ.21 मई: आज स्व. राजीव गाँधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में स्थानीय काँग्रेस कार्यालय में एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन हुआ। जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान तथा जिला परिषद सदस्य पूसाराम गोदारा नके कहा कि आज के समय में राजीव गाँधी के बताये मार्ग पर हर व्यक्ति को चलना चाहिए। गोदारा ने कहा कि प्रत्येक काँग्रेस कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह जनता की समस्यों के समाधान में अपना योगदान दे। इस सभा में काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी, चुनाव संयोजक राधेश्याम अग्रवाल, नगर काँग्रेस अध्यक्ष रामावतार शर्मा, नरसाराम फलवाङिया, हाजी गुलाम सद्दीक छींपा, संजय ओझा, सलीम चौहान, जगदीश भार्गव, मदनलाल सोनी, आदि उपस्थित थे।